Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:37 AM

कार्यों का मापन कर सोशल ऑडिट टीम ने किया अभिलेखों का स्थलीय सत्यापन।

शिकारपुर, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

महराजगंज जिले के घुघली के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं के क्रियाकलापों एवं आवश्यक गतिविधियों की जमीनी हकीकत जानने व समझने हेतु गांव में पूर्व प्रसारित सूचना के क्रम में पहले दिन की मनरेगा के वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराए गए सभी कच्चे व पक्के कार्यों से जुड़े अभिलेखीय सत्यापन की पूर्णता के बाद दूसरे दिन जिले से गठित सोशल ऑडिट टीम लक्ष्मीपुर/नौतनवा ब्लॉक के बी0आर0पी0 उपकेंद्र चौबे के नेतृत्व में गांव के पंचायत भवन पर पुनः पहुंची। सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्यों रामअवध, राधेश्याम गुप्ता, संजू देवी एवं मंशा चौधरी ने ग्राम प्रधान कृष्णमोहन पटेल तथा ग्राम रोजगार सेवक राजेश कुमार तिवारी के साथ मिलकर पूर्व में तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन जांचे गए अभिलेखों से संबद्ध मनरेगा से जुड़े सभी कच्चे व पक्के कार्यों तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का विस्तृत व गहन जांच कर व मापन कर स्थलीय सत्यापन किया। इस मौके पर सोशल ऑडिट की अध्यक्षता कर रहे मनरेगा श्रमिक बनवारी प्रसाद सहित राघवेंद्र पटेल,रामदरश चौधरी,गिरीश पटेल, मोहन चौधरी, प्रदीप गोंड,रमेशर खरवार,सूरज खरवार,नन्दलाल प्रजापति, अजय कुमार, अनिरुद्ध पटेल,अर्जुन खरवार , कन्हैया, धनेश प्रसाद आदि श्रमिक पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap