Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:47 AM

कारोबार को मिलेगा बढ़ावा सरकार हरसंभव करेगी मदद :संतोष सुमन

- अनु.जाति/जनजाति कल्याण मंत्री ने कहा-समुदायिक भवन व हाॅल का होगा निर्माण 

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

गया,बिहार।

गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत पतलुका पंचायत के हाहेसाडी तुरी टोला बस्ती में बाल ज्योति फाउंडेशन के द्वारा बांस हस्तशिल्प प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन, बाराचट्टी की विधायिक ज्योति देवी एवं नाबार्ड के डीडीएम उदय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात मंत्री ने फाउंडेशन के द्वारा कम बांस मे बनाए गए विभिन्न प्रकार की आकर्षित सामानों का निरीक्षण किया। हाहेसाड़ी के तूरी जाति के लोगो के पारंपरिक कारोबार मे बनाए गए सूप,पंखे ,दौरा,बांस, झाडू सहित अन्य सामानों को देखा। नाबार्ड के डीडीएम ने मंत्री को बताया कि इन्हें पारंपरिक रूप से बांस के सामान को बनाने में अधिक पैसा खर्च होती है और लागत के अनुसार उसका कीमत नहीं मिलता है। परंतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात इन महिलाओं को नई तकनीक के आधार पर बनाए गए सामानों की कीमत बड़े-बड़े शहरों में काफी ज्यादा मिलेगा और इनके बनाए गए सामानों की खरीदारी बाल ज्योति फाउंडेशन खुद करेंगी। एससी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम और समानता बेकार नही होता है। इससे आर्थिक संपन्नता लोगों में आएगा। आपकी मेहनत से बना बांस का आकर्षित सामान राज्य और देश के कोने-कोने मे सरकारी दफ्तरों में सम्मान के रूप में पेश होगा। आपकी मेहनत का उचित कीमत आप तक पहुंच पाएगा जिससे आप आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे इस कार्य के लिए बाल ज्योति फाउंडेशन के सचिव चंदन कुमार,अध्यक्ष रूपक कुमार धन्यवाद के पात्र हैं। इस तरह के कार्य होने से रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश में पलायन नहीं कर पाएंगे। जब अपने हाथ का हुनर हो तो रोजगार की क्या कमी है। मंत्री ने घोषणा किया कि यहां के लोगों को बांस का कारोबार को बढ़ावा मिले और वह अपने जगह पर ही इसे बनाए इसके लिए एक सामुदायिक भवन तथा एक हॉल का निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। विधायक ज्योति देवी ने मंत्री संतोष कुमार सुमन, डीडीएम उदय कुमार, पीएनबी के डायरेक्टर सुनील कुमार को बांस हस्तशिल्प प्रशिक्षण शिविर में किए जा रहे सहयोग के लिए काफी बधाई दी है। इस मौके पर समाजसेवी बालेश्वर प्रसाद यादव, मुखिया धनिया देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण देव प्रसाद उर्फ केडी यादव, विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार मांझी, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, श्याम बिहारी यादव मौजूद थे। बांस के बने गुलदस्ते में फूल भरकर अतिथियों का किया स्वागत तुरी टोला की मालती देवी, मुनिया देवी, सुनैना देवी ,पूजा देवी, चमेली देवी ने अपने हाथों से बांस के बने गुलदस्ते में फूल देकर मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया

Karunakar Ram Tripathi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap