Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:36 PM
राजनीति / Sep 23, 2023

भाजपा सांसद द्वारा दानिश अली पर टिप्पणी किए जाने पर राजद नेता ने जताया कड़ा एतराज।

भाजपा सांसद द्वारा दानिश अली पर टिप्पणी किए जाने पर राजद नेता ने जताया कड़ा एतराज।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया, बिहार।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सांसद दानिश अली पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर राजद के प्रखंड महासचिव सह प्रवक्ता निषाद अली खान ने कड़ा एतराज जताया है और कहा है कि सदन के बाहर तो नफरतें फैलायी जा ही रही थी। अब सदन के भीतर भी इस तरह के कारनामे हो रहे हैं। दानिश अली पर की गई टिप्पणी समूची मुस्लिम कौम को आतंकवादी कह कर गाली दी गई है, जो इस समुदाय के लिए अपमानजनक बात है। उन्होंने स्पीकर एवं प्रधानमंत्री से मांग की है कि सदन में इस तरह के बयान देने वाले संसद को तत्काल बर्खास्त करें। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से वंचित व कमजोर वर्गों के लिए समता और भाईचारा का समन्वय स्थापित कर मिसाल कायम किया है, वह काफी सराहनीय है। देश के लोग अमन चैन को पसंद करते हैं। हमारे देश के माहौल को मुट्ठी भर लोग बिगाड़ नहीं सकते।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
99

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap