प्रभु राम जन्मोत्सव आयोजन सम्पन्न हुआ।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश ।
मेस्टन रोड स्थित सनातन धर्म भवन (बी. एन. एस. डी. शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय) में ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल द्वारा प्रभु राम जन्मोत्सव आयोजन सुसम्पन्न हुआ।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्यनाटिका एवं रामचरितमानस की चौपाइयों
के सस्वर पाठ ने उपस्थित महानुभावों को भाव विभोर कर दिया प्रभु श्रीराम की स्तुति, आरती एवं प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कुछ कामाक्षी ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या मंजू शुक्ला ने किया।कार्यक्रम में वीरेन्द्रजीत सिंह, भवानीभीख तिवारी, रेनू सेठ, डा. हरिभाऊ खाण्डेकर, नन्दिता सिंह, नीतू सिंह, डॉ० श्यामबाबू गुप्त, डॉ० दिलीप सरदेसाई, आर. के. सिंह आदि महानुभाव उपस्थित थे।