Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:32 AM
राजनीति / Sep 12, 2023

प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी का गया में हुआ भव्य स्वागत।

कहा- एनडीए में नीतीश का कोई स्थान नहीं।

 रिपोर्ट:विनोद विरोधी

 गया, बिहार।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर नीतीश और लालू पर जमकर बरसे। इस दौरान गया में उन्होंने साइकिल भी चलाई और रोड शो के माध्यम से कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर जोश बढाया। इस दौरान कई विधायक व पूर्व मंत्री की मौजूदगी थी वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बदलाव का प्रतीक दिख रहा है।नीतीश मुक्त बिहार के लिए जन आंदोलन का रूप बनता जा रहा है। आज बालू माफिया और शराब माफिया सरकार को चला रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश का अब एनडीए में कोई स्थान नहीं है।यह बयान ऐसे समय में आया है, जब जी-20 डिनर में प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कहा कि अब नीतीश का एनडीए में कोई स्थान नहीं है।अब सिर्फ नीतीश मुक्त बिहार बनना तय है।वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव पर केस चलेगा और यह एकदम चलना चाहिए।लालू चारा खाएंगे तो उन्हें कैसे छोड़ा जा सकता है? रेलवे में जमीन लिया और नौकरी दिया, इन सब मामलों में कैसे बच सकते हैं।यह भी कहा कि नीतीश ने पहले लालू को चारा में जेल करवाई। आज जमीन के बदले नौकरी के मामले में भी कागजात नीतीश ने दिए और अब कार्रवाई हो रही है।वहीं, गया में कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साइकिल भी चलाई। पूर्व मंत्री प्रेम कुमार भी साइकिल चलाते नजर आए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap