Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:55 AM

जिलाधिकारी ने डूडा और नगर निकाय के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर लिया जायजा।

महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) और नगर निकाय के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुद्धा सभागार में अधिशासी अधिकारियों एवं प्रशासनिक प्रभारियों के साथ की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने डूडा व नगर निकायों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए पीएम स्वनिधि योजना एवं पीएम आवास योजना का लाभ पारदर्शी तरीके से पात्र लोगों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पीएम आवास निर्माण को पूरा कराया जाय। उन्होंने छत स्तर पर पहुंच चुके आवासों को मिशन मोड पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उनकी जियो टैगिंग के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना में न्यूनतम 80% वेंडर्स की प्रोफाइल तैयार कर ऋण वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने हाट बाजारों साप्ताहिक बाजार के रेहड़ी- पटरी व्यवसायियों को भी ज्यादा से ज्यादा पीएम स्वनिधि योजना से जोडने व परिचय पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में सभी मुख्य चौराहो व मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, छठ घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, एकीकृत पीए सिस्टम लगवाने और ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने को लेकर चल रहे कार्यों की जानकारी ली और कहा कि उक्त कार्यों को तेज करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम फरेन्दा नवीन कुमार, अपर एसडीएम मुकेश सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी, सीएमएम आनंद त्रिपाठी सहित डूडा से संबंधित कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap