Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:05 PM
अपराध / Aug 25, 2023

महाबोधि मंदिर में तैनात बीएमपी हवलदार ने खुद को मारी गोली,मौत।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

गया, बिहार।

जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में ड्यूटी पर तैनात बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।मृत बीएमपी जवान की पहचान अमरजीत यादव के रूप में की गई है। यह छपरा जिले के सोनपुर का रहने वाले थे। घटना की जानकारी के बाद महाबोधि मंदिर कैंपस में हड़कंप मच गया।

यह घटना महाबोधि मंदिर कैंपस में पोखरा के समय हुई है.।बताया जा रहा है कि बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव ड्यूटी में तैनात थे। इसी बीच उन्होंने अचानक अपनी कार्बाइन से सर में खुद को गोली मार ली।घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।वे बीएमपी के स्वाभिमान बटालियन के हवलदार थे। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घरेलू परिवार तनाव घटने का प्रथम दृष्टि का कारण बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमरजीत यादव हवलदार ने कार्बाईन से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.।यह छपरा के सोनपुर के रहने वाले थे और फिलहाल में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात थे।

घटना के बाद महाबोधि मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी हो कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए यहां कई कंपनी बीएमपी जवान की तैनाती की गई है। इस बीच बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव की सुसाइड करने का सामने आया है।सिर में गोली मारकर सुसाइड करने की घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.।मौके पर गया के सिटी एसपी हिमांशु, बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद, थाना प्रभारी रुपेश कुमार सुमित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। वहीं एसएसपी आशीष भारती ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायज लिया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap