गुणवत्ता को ताक पर रखकर गाइड वाल का किया जा रहा निर्माण।
मामला पट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 14 का।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के डोभी प्रखंड के पट्टी पंचायत में लाखों रुपए की लागत से बन रहे गाइडवाल में गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण किया जा रहा है तथा स्थानीय प्रतिनिधियों व अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राजस्व का बड़े पैमाने पर चुना लगाया जा रहा है। इस सिलसिले में स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारियों से लिखित शिकायत भी की है। बता दें, पट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 14 ग्राम मुसेहनी में मुखिया कोष से गाइड वाल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।एक ओर जहां आठ एम एम का रड का इस्तेमाल हो रहा है, वही ईट का प्रयोग भी घटिया किस्म का हो रहा है। साथ ही रड से रड की दूरी 10 इंच के ऊपर है। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि इस संबंध में संबंधित जेई व पंचायत सचिव को भी अवगत कराया गया। किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी असंतोष है।