पिकप सहित गोवंश छोड़कर भागे पशु तस्कर..
विवेक श्रीवास्तव
गोरखपुर/जंगल धूसड़
पिपराइच क्षेत्र के जंगल धूसड़ स्थित महुआ चाफी टोला पर मध्य रात्रि में पशु तस्कर के पिकप का पहिया नाली में फंस जाने से बिना नंबर की मैजिक सहित तीन गोवंश छोड़कर तस्कर भाग गए । सूचना पर पहुंची पुलिस पिकप सहित गोवंश बरामद कर पिपराइच थाने पर ले गई । इस संबंध में पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि तीन गोवंश में एक कहीं भाग गई । पिकप सहित दो गोवंश को शाहपुर पुलिस की टीम अपने साथ थाने पर लेकर चली गई ।