फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर द्वारा अपराध अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट व पुलिस उपायुक्त पूर्वी अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त छावनी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधी की रोकथाम एवं धरपकड अभियान के क्रम में उपनि0 अंकुश चौधरी थाना जाजमऊ के थाना क्षेत्र जाजमऊ में गस्त व बैंकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी तलाश आदि में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा नं० 105861/21 धारा 138 एनआईएक्ट थाना मूलगंज से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मो० शहाब पुत्र पुत्र मो0 इफ्तिखार नि0- 709/3 तृतीय तल रोड नं0 22 एमराल्ड गुलिस्ता गेट नं0 04 जाजमऊ थाना जाजमऊ कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। वारण्टी अभियुक्त शहार उपरोक्त के विरुद्ध विधिक गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पुता,कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। मो0 शहाब पुत्र पुत्र मो0 इफ्तिखार नि०- 709/3 तृतीय तल रोड न० 22 एमराल्ड गुलिस्ता गेट नं0 04 जाजमऊ थाना जाजमऊ कानपुर नगर गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 अंकुश चौधरी थाना जाजमऊ कानपुर नगर निकेतन कुमार थाना जाजमऊ कानपुर नगर!