Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:34 PM

12वीं अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के आयोजन हेतु हुई आवश्यक बैठक।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

12वींअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जो21जून 25 को होने जा रही हैजिसकी तैयारी बैठक,योग भारतीअंतर्राष्ट्रीय ट्रस्ट ने स्वराज होटल,सोवा बाबू चौक के पास आयोजन की।इस बैठक में शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।जिसकीअध्यक्षता प्रमुख उद्योगपति,रामदयाल प्रसाद ने की,साथ ही विशिष्ट भागीदारी,डॉक्टरअनिल मोटानी केअलावा अवकाश प्राप्त प्रधाना चार्य,जितेंद्र प्रसाद,प्रमुख राजनीतिज्ञ, पार्षद,विजय रंजन ठाकुर, योगाचार्य जगदेव प्रसाद, सहसंयोजक,अभिमन्यु मधु, डॉक्टर श्याम चंद्रगुप्त की विशेष भागीदारी में संपन्न हुई बैठक में विशेष भागीदारी करते हुए योग भारती ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी योगाचार्य, विजेंद्र कश्यप ने संवाददाता को बताया कि बताया कि गत वर्ष महाराज स्टेडियम में, 2000योग जिज्ञासुओं ने, जिला प्रभारी मंत्री,जनक राम एवं स्थानीय सांसद,डॉक्टर संजय जयसवाल,डॉक्टर सुशील चौधरी कीअध्यक्षता में योगअभ्यास किया।

मौसम को देखते हुए योग भारती की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से नगर भवन में यहआयोजन करने का विचार किया तथा सभी सामाजिक धार्मिक संगठनों,राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्य लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय हुआ।सभी सामाजिक, धार्मिक संगठनों को आगामी 1जून 2025 को पुरी व्यवस्था की दृष्टि से तथा कार्यक्रम की दिव्यता एवं भव्यता को देखते हुए बैठक बुलाई गई है,जिसमें प्रचार प्रसार से लेकर एवं अन्य कार्यक्रमों की संयोजन रचना,व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जाएगी l

योगाचार्य,जगदेव प्रसाद ने, संवाददाता को बताया कि बताया कि राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्यक्रम होंगे, विभिन्न जगहों पर योग चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे,जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर,हृदय रोग,अस्थमा एवं जोड़ के रोगों के संबंध में चिकित्सा एवं योगसाधना कराई जाएगीl

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap