पंचायती कराने गई महिला से नेता ने किया दुष्कर्म, प्राथमिकी हुई दर्ज
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
भूमि विवाद को सुलझाने के नाम पर पंचायती कराने गई एक महिला के साथ स्थानीय नेता वीरेंद्र मद्धेशिया ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया,साथ ही वीडियो भी बना लिया।इस संबंध में, पीड़िता ने नेता वीरेंद्र मद्धेशिया पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले उसके पिता और चाचा के बीच भूमि विवाद हुआ था,जिसे सुलझाने के लिए वह अपनी मां के साथ नेता वीरेंद्र मद्धेशिया के पास वह अपनी मां के साथ गई थी,बता दे कि नेता ने ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए बीडीसी का चुनाव लड़ा था।पीड़िता नेआगे संवाददाता को बताया कि नेता ने आवेदन के साथ अगले दिन आने को कहा,जब वह अकेले उनके घर गई तो उसे पानी पिलाया गया,जिसके बाद वह बेहोश हो गई,इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया,दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया गया। आरोपी ने वीडियो के जरिए कई बार शोषण किया,इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई,तो नेता ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। लोकलाज से पीड़िता के परिवार वालों ने उसकी शादी कर दी,उसको एक संतान भी हुई,शादी बाद आरोपी ने पीड़िता के पति को अश्लील वीडियो दिखा दिया, जिससे उसके पति ने उसे छोड़ दिया।पीड़िता मायके में रहने लगी।27 फरवरी को जब अपने बीमार बच्चों के इलाज के लिए जा रही थी, तभी नेता अपने समर्थकों के साथ रास्ते में पहुंच गया,और वीडियो वापस लेने की धमकी देने लगा,विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।एसडीपीओ,कुमार देवेंद्र ने संवाददाता को बताया कि महिला थाने में पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी,वीरेंद्र मद्धेशिया घर छोड़कर फरार है,उसका मोबाइल नंबर भी बंद है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है,जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।