सुप्रिया सिनेमा रोड स्थित सर्विस लेन व मुहर्रम चौक से लेकर स्टेशन चौक तक का अतिक्रमण हुआ मुक्त।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौय सुमन के निर्देश पर, पुलिस उपाधीक्षक,यातायात बेतिया व नगरआयुक्त बेतिया नगर निगम के नेतृत्व में, सुप्रिया स्थित दोनों सर्विस लेन और मुहर्रम चौक से लेकर स्टेशन चौक तक के दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। बेतिया नगरीय क्षेत्र के सभी मुख्य चौक चौराहा पर आम जन के द्वाराअतिक्रमण करके अपने-अपने दुकान, गुमटी,झोपड़ी,ठेला को रखकर नाला की जमीन काअतिक्रमण कर लिया गया है,जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानियां हो रही है,विशेष कर लालबाजार,मीना बाजार, स्टेशन चौक,समाहरणालय चौक,बस स्टैंड,कविवार नेपाली पथ चौक,संतरेसा रोड स्कूल चौक,आलोक भारती चौक,मीना बाजार सब्जी मंडी चौक,जंगी मस्जिद चौक, हॉस्पिटल रोड,छोटा रमना, बड़ा रमना के पास स्थित प्रेक्षागृह और स्टेडियम, इत्यादि शहर के अनेक स्थानों पर कई दुकानदारों के द्वारा नाला पर अतिक्रमण कर दुकान खड़ा करकेअतिक्रमण कर लिया गया है,नगर निगम प्रशासन के द्वारा कई बार अतिक्रमण हटा दिया जाता है,मगर दो-तीन दिनों के बाद ही पुनः दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमित कर दुकान को लगा दिया जाता है,इस क्रम में लाखों लाख रुपए खर्च होता है,मगर स्थिति पुनःमुझको भवःवाली कहावत चरितार्थ हो जाती है,मगर नगर प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है,और ना ही अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है और ना ही जेल की हवा खिलाई जाती है,जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ रहता है, और पुनःदुकान खड़ा करके अतिक्रमण कर लेते हैं। अतिक्रमण मुक्त करने का सिलसिला लगातार चलनी चाहिए,तभी जाकर इस समस्या का समाधान हो सकता है,अन्यथा नहीं।