Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:24 AM

स्टेट हाईवे पर दौड़ रही मौत, फिर हुई भयंकर सड़क दुर्घटना।

ब्यूरो चीफ जफर अहमद

मधेपुरा, बिहार! 

एस एच 58 पर बीते दिनों 5 लोगों की मौत के गम से अभी लोग उबरे भी नहीं थे कि फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया! चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान पूर्वी पंचायत अंतर्गत पंचमुखी चौक स्टेट हाईवे 58 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक द्वारा संतुलन खोने से सड़क किनारे 8 लोगों को कुचल दिया जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई , वहीं 5 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं ! मिली जानकारी के अनुसार लौआलगान पूर्वी वार्ड नम्बर तीन निवासी चलित्तर साह के यहाँ शादी समारोह मे शामिल होने कुछ रिश्तेदार आए हुए थे और अपने घर लौट रहे थे कि दुर्भाग्य से यह हादसा हो गया! इस हादसे मे दादी पोते समेत एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल बताये जा रहे हैं! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोग गाड़ी आने का इंतजार कर रहे थे और कुछ ऑटो पर बैठे थे इसी दौरान चौसा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने लोगों को कुचल दिया, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो ने पहले एक बाइक को ठोका उसके बाद सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए एक ऑटो मे टक्कर मार दिया और स्कार्पियो बगल के खाई में जा गिरी! हालांकि लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया! मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन से स्पीड ब्रेकर का मांग किया! घटनास्थल पर पहुंचे एसआई विनय शंकर प्रसाद, एएसआई प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया गया!

Karunakar Ram Tripathi
84

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap