Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:51 AM
राजनीति / Apr 21, 2024

अकबरपुर लोकसभा का हर बूथ जीतेंगे- प्रकाश पाल

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

अकबरपुर लोकसभा को भारी मतों से जीतने के लिए संगठन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी कड़ी में घाटमपुर विधानसभा व कल्याणपुर विधानसभा के संगठन की सबसे निचली इकाई बूथ अध्यक्षों की बैठक अलग-अलग स्थानों पर हुई। घाटमपुर विधान सभा की जनता महाविद्यालय व कल्याणपुर विधान सभा की जयनारायण विद्यालय में आयोजित बूथ सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने लहर नहीं ललकार होगी, फिर से मोदी सरकार होगी, भोले पांच लाख वोटो से जीतेंगे केंद्र चार सौ के पार होगी कहकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया। पाल ने कहा जिस तरह जनता का स्नेह आशीर्वाद, प्यार प्रत्याशी को मिल रहा है इसके साथ ही आपकी जो बूथ स्तर पर तैयारियां हैं उससे ऐसा लगता है कि इस बार हम लोकसभा का प्रत्येक बूथ जीतने जा रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी भोले को भारी बहुमत से जिताने के साथ ही आगामी लोकसभा के चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत चार सौ के पार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आवाहन किया। प्रत्याशी भोले ने कहा आप लोगों के द्वारा दल को मिल रहा समर्थन, प्यार, स्नेह यह साबित करने के लिए पर्याप्त है भाजपा प्रदेश की सभी लोकसभा की सीटें व केंद्र में अबकी बार चार सौ पार के मोदी का कथन सत्य करेगा। बूथ सम्मेलनों के पहले प्रातः मोतीझील में प्रत्याशी सांसद भोले ने मॉर्निंग वाकर्स से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही। कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, ग्रामीण अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, विधायक सरोज कुरील, नीलिमा कटियार, पूर्व विधायक आर पी कुशवाहा, संयोजक दिनेश राय, प्रभारी राजेश तिवारी, लोकसभा महिला प्रभारी प्रीती द्विवेदी, निर्मल तिवारी, अखिलेश बाजपेई, नमिता मिश्रा, मनोज सिंह, शीलू पांडे, उमेश निगम साथ रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap