Tranding
Sun, 11 May 2025 07:10 AM

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस सह इदरीसिया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन की तैयारी समिति की बैठक 14 जुलाई को

पटना , हाजीपुर (वैशाली)

परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस समारोह सह इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन की तैयारी समिति की बैठक सह सेमिनार का आयोजन आई.डी.एफ. के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती की अध्‍यक्षता में 14 जुलाई 2024 को समय 11 बजे पूर्वाहन किसान पैराडाइज़ हॉल B.M.P 16 के निकट खगौल रोड,फुलवारी शरीफ पटना में किया गया है।इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।जिसमें बिहार के सभी जिले के प्रतिनिधि शामिल होंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 10 सितंबर को हर साल की तरह इस साल भी पटना के रवींद्र भवन में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस समारोह सह इदरीसिया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा।जिसकी सफलता को लेकर तैयारी समिति की बैठक सह सेमिनार का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में ससमय सभी से उपस्थित होने की अपील की है।विशेष जानकारी के लिए हाजी मोहम्मद बिलाल उर्फ पप्पू,प्रधान महासचिव मोबाइल नंबर 7250433483,राजू वारसी प्रदेश महासचिव मोबाइल नंबर 8789058014,मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी

मोबाइल नंबर 9934256518 पर संपर्क कर सकते हैं।।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap