Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:35 AM

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम हुआ आयोजित।

शहाबुद्वीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31मई 2023 को विश्वनिषेध तंबाकू दिवस के रूप में शहर के विभिन्न संस्थानों में इस पर कार्यक्रमआयोजित कर लोगों के अंदर जागरूकता फैलाई गई,इस अवसर पर पत्रकार,शहाबुद्दीन अहमद ने भी महती सभा को संबोधित करते हुए लोगों केअंदर जागरूकता फैलाने की दिशा में, लोगों को उचित जानकारी दी, इसके खतरे से बचने के लिए कई उपाय बताए। उन्होंने आगे बताया कि इस दिन पूरी दुनिया भर में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभाव कीओर ध्यान आकर्षित करना है,जो वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है,जिनमें से 8 लाख 90 हजार गैर धूम्रपान करने वालों का परिणाम दूसरे नंबर पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य राज्यों में 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया,पिछले21वर्षों से दुनियाभर के सरकारों, सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन,धूम्र पान करने वालों,उत्पादकों से उत्साह और प्रतिरोध दोनों मिले हैं।राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम वर्ष 2007 में भारत के 21 राज्यों के 42 जिलों में पायलट परियोजना के रूप में प्रारंभ किया गया।सर्वप्रथम राजस्थान के 2 जिले जयपुर झुंझुनू को सम्मिलित कर गतिविधियां प्रारंभ की गई। 2015-16 में जयपुर झुंझुनू के अतिरिक्त अजमेर, टाक,चुरू,उदयपुर,राजसमंद,चित्तौड़गढ़,अजमेर कोटा,झालावाड़,भरतपुर,सवाई माधोपुर,अलवर,जैसलमेर,पाली सिरोही,श्रीनगर जिले कुल 17 जिले योजनाअंतर्गत शामिल किए गए।विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों के अंदर जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से तंबाकू सेवन करने वाले लोगों के अंदर इससे होने वाली हानिकारक बीमारियों,जैसे कई प्रकार के कैंसर होने की मुख्य कारणों में से एक है,जैसे फेफड़े,स्वरयंत्रमुंह,अन्नप्रणाली, गला,मूत्राशय,गुर्दे,यकृत,पेट, अग्न्याशय सिद्धांत रोग और गर्भाशय,ग्रीवा,साथ ही तीव्र माईलॉयड ल्यूकेमिया। अनुमान लगाया गया है कि हर साल एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है,इससे अवगत कराना समाज के सभी जागरूक नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि इसका सेवन करने वाले लोगों को विभिन्न माध्यमों से समझाया जाए और इसके बुरे अंजामो को बता कर इन लोगों से तंबाकू सेवन करने से छुटकारा दिलाई जाए,तभी जाकर इस दिन की महत्ता को सफलता मिलेगी।

Karunakar Ram Tripathi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap