बिजली तार झुल रहा है, जान - माल की नुकसान की आशंका।
लातेहार विद्युत कार्यपालक अभियंता महोदय से तत्काल संज्ञान लेकर इसे ठीक कराने की अनुरोध।
चंदवा (लातेहार, झारखंड।
चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के ग्राम कामता की टोला पतराटोली में ग्राम प्रधान पचु गंझु के घर पास की मामला। करीब 500 - 600 फीट दूरी पर ढ़ीला होकर बिजली का तार निचे झुल रहा है, जमीन के करीब तीन चार फीट उपर है, बिजली तार से सटकर जान माल का कभी भी नुकसान हो सकता है। कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने झुल रहे बिजली तार को तुरंत ठीक करवाने की मांग लातेहार विद्युत कार्यपालक अभियंता से किया है।