भीमराव अम्बेडकर का 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस क्षेत्रीय कार्यालय के स्पोर्ट्स हाल में श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
डॉ भीमराव अम्बेडकर का 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस अखिल भारतीय अनु,जाति/ जन जाति एवं बुद्धिस्ट भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी कल्याण संघ कानपुर के तत्ववधान में आज क्षेत्रीय कार्यालय के स्पोर्ट्स हाल में श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी के साथ साथ पुष्प अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे श्रद्धेय हरि नाथ कुमार क्षेत्रीय महासचिव ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के चरणों में पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने और संविधान की रक्षा करने की पुरजोर वकालत की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन श्रद्धेय संतोष कुमार मण्डल महासचिव द्वारा किया गया श्रद्धाजंलि देने वालो में श्रद्धेया कविता मनमोहन , श्रद्धेय रजनीश खन्ना, श्रद्धेय के जेना,देवराज जी, सी एल कुरील जी, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र गौतम ,जगजीवन राम,रघुनन्दन प्रसाद, देवराज,किशन लाल के साथ साथ काफी संख्या में धम्म बंधुओ ने भी सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज की। श्रद्धांजलि सभा का समापन श्रद्धेय जगजीवन राम, द्वारा किया गया।