शिक्षिका विभा कुमारी की सड़क हादसे मे मौत, मचा कोहराम...
हाजीपुर/जन्दाहा (वैशाली) बिहार
जिले के जन्दाहा बाज़ार स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जन्दाहा की शिक्षिका विभा कुमारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।यह खबर जैसे ही शिक्षकों को मिली कोहराम मच गया।इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका विभा कुमारी अपने विद्यालय से रोजाना की तरह छुट्टी के बाद टेम्पो से शाहपुर पटोरी बाजार जिला समस्तीपुर जा रही थी।अचानक महनार थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के नजदीक टेम्पो का टायर फट गया और टेम्पो पलट गया।इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से जन्दाहा बाज़ार स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मुर्दा करार दे दिया।जिसके बाद जन्दाहा सरकारी अस्पताल में शिक्षकों की भीड़ जुट गई।इनके घर में खबर मिलते ही कोहराम मच गया।शिक्षिका विभा कुमारी के घर में पति राजेन्द्र ठाकुर,दो बेटी है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।शिक्षिका विभा कुमारी 2014 में प्रखंड शिक्षिका के पद पर उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जन्दाहा में पदस्थापित हुई थी।जबकि 2023 के फरवरी से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर रही थी।इस दौरान इन्होंने विद्यालय में काफी बदलाव किए और बहुत ही बेहतरीन माहौल में शिक्षण कार्य कराया।इनके तौर तरीके से हर कोई खुश था।इनके अचानक सड़क हादसे में मौत से हर कोई गमजदा है।विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद नूर ऐन,शिक्षिका रेहाना खातून,शिक्षक पंकज कुमार ने भी गहरे सदमे का इजहार किया है।इन लोगों ने बताया कि शिक्षिका विभा कुमारी बहुत ही सादगी पसंद,नेक दिल,खुश मिजाज,मिलनसार थी।अभी सक्षमता परीक्षा भी पास की थी और यहां से स्थानांतरण के लिए प्रयास कर रही थी।रोजाना शाहपुर पटोरी बाज़ार से टेम्पो से आना जाना करती थी।न जाने किसकी नजर लग गई कि वह बीते शाम घर लौटने के लिए टेम्पो से ही जा रही थी कि घर भी नही पहुंच सकी और घर पर उनके मौत की खबर पहुंची।दोनो बेटी मां का इंतजार कर रही है।इनके अचानक सड़क हादसे में मौत पर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नव निर्वाचित विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के वैशाली जिलाध्यक्ष उत्पल कांत,जिला सचिव पंकज कुशवाहा,जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता आदि ने भी शोक व्यक्त किया है और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।