Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:54 AM

कांग्रेस ने गांधी टोपी लगाकर प्रधानमंत्री के लिए सद्बुद्धि हवन कर जन्मदिन की बधाई दी

वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

हफीज़ अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

कानपुर महानगर कांग्रेस के तत्वाधान में आज प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर तिलक हाल में सद्बुद्धि हवन का आयोजन हुआ जिसमें सभी मौजूद कांग्रेसजनों ने अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में गांधी टोपी पहन कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की ताकि वे वोट चोरी,महंगाई,दूसरे देशों के सामने भारत का अपमान करवाना,धर्म के नाम पर देश में राजनीति करना और संविधानिक और कानूनी संस्थाओं का दुरुपयोग बंद करें।साथ ही एआईसीसी और पीसीसी के निर्देश पर भाजपा और मोदी जी द्वारा की जा रही वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी हस्ताक्षर करवाके की गई।सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजन मौजूद रहे।सभी ने रामधुन भी गाई।अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि हम मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देते हैं और साथ ही उपहार के रूप में उनके लिए सद्बुद्धि हवन कर रहे हैं ताकि उनको सद्बुद्धि मिले और वे वोट चोरी करना बंद कर दें।,संवैधानिक और कानूनी संस्थाओं जैसे कि चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई,इनकम टैक्स आदि का दुरुपयोग भी बंद करें।देश के शहीद परिवारों की मांग के बावजूद पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना भी मोदी जी का गलत निर्णय था वो चाहते तो रोक सकते थे।इन सब कारणों से मोदी की सद्बुद्धि के लिए हवन करना आवश्यक था।

महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,हरप्रकाश अग्निहोत्री,नरेश त्रिपाठी,प्रतिभा अटल पाल,संतोष त्रिपाठी,शकंर दत्त मिश्रा,राकेश साहू,धर्मेंद्र चौहान,राम शंकर राय,पदम मोहन मिश्रा,अजय प्रकाश तिवारी, रितेश यादव,सैमुअल लकी सिंह,ब्रजेश शर्मा,इकबाल अहमद,आनंद शुक्ला,प्रदीप निगम,अजय श्रीवास्तव शीलू,संजय दीक्षित,उपेन्द्र यादव, दुर्गा मिश्रा,जावेद उस्मानी,हाजी जलील, अजय सिंह चौरसिया,विनोद अवस्थी, जितेंद्र गिरी,अमित अग्निहोत्री,रवि बाजपई, राम प्रकाश तिवारी, राकेश चंद्र गुप्ता,मो नफीज,रेहान खान आदि थे।

Karunakar Ram Tripathi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap