Tranding
Wed, 16 Apr 2025 03:31 PM
अपराध / Apr 15, 2023

बिठूर पुलिस ने साजिशन अपरहण का मुकदमा लिखाने वाले 3 लोगों को भेजा जेल।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश।

कानपुर कमिश्नरेट थाना बिठूर में विगत 8 अप्रैल को विनोद निषाद ग्राम ईश्वरी गंज थाना बिठूर ने बेटे के अपरहण संबंधी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था जिसे फर्जी तरीके से बनाई गई घटना का खुलासा करते हुए बिठूर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा गया।

    मामला है । थाना बिठूर के क्षेत्र ग्राम ईश्वरी गंज का जहां विनोद कुमार निषाद ने अपने बेटे विमल के अपहरण की सूचना दर्ज करा कर अपने ही गांव के निवासी 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 115 / 2023 में नामजद अभियुक्त शंभू, प्रकाश, सुभाष, पुत्रगण स्व० टीकाराम मोहित, गोलू पुत्रगण प्रकाश सर्वेश,अप्पू पुत्र शंभू को घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज कर बेटे विमल का अपहरण करने का आरोप लगाया । पुलिस अधिकारी व मीडिया का सहारा लेकर बिठूर पुलिस पर दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा था । जिसका कि अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बिठूर पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने निकल कर आया कि विनोद निषाद ने ही अपने पुत्र को कहीं गायब करके रखा हुआ है, और उसके एवज में इन लोगों से मुकदमे में राहत पाने के लिए लाखों रुपए की मांग की जा रही थी जिसका की तेजतर्रार बिठूर प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह ने सफलतापूर्वक खुलासा करके सूचना दर्ज कराने वाले विनोद निषाद व भाई मनोज कुमार पुत्र विमल निषाद को ब्लू वर्ल्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर झूठा मुकदमा लिखवाने की बात सामने आई। बिठूर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करके उन्हें जेल भेज दिया गया।

   गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक बिठूर अतुल कुमार सिंह उपनिरीक्षक देवी शरण ,अमित सिंह राघव, विवेक त्यागी कांस्टेबल अर्जुन सिंह आशीष सिंह अर्जुन सिंह मौजूद थे।

    वहीं थाना क्षेत्र में संभ्रांत लोगों ने प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह को बधाई दी झूठे मुकदमे में फंसे सातों लोगों ने राहत की सांस ली पुलिस को धन्यवाद किया वही क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह का क्षेत्र में सभी लोगों से अच्छा सामंजस्य बना हुआ है ।क्षेत्र में सभी लोगों को कानून का पालन कराना और अपराध में अंकुश लगाना एवं निष्पक्ष कार्य करना प्रथम प्राथमिकता है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap