मंडल कारा के बंदियों ने खेलों के विनिन्न जौहर दिखाए।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित बेतिया मंडल कारा में कारा दिवस के अवसर पर बंदीयों ने विभिन्न खेलों मेंअपना जौहर दिखाए।कारा के बंदियों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन करअपने हुनर को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न स्तर के पदाधिकारी ने इन कारा बंदियों के जोश को देखकर इनकाअच्छे स्वास्थ्य, जीवनयापन के लिए बेहतरीन लक्ष्य बताया।इस अवसर पर कारा के बंदियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन,जेल अधीक्षक,अमरजीत सिंह ने किया,कार्यक्रम का शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ,साथ ही बंदियां नेअतिथियों का स्वागत फूल माला देकर किया। कार्यक्रम को लेकर पूरा जेल परिसर की संपूर्ण रूप से सफाई,रंग रोगन किया गया। खेलकूद कार्यक्रम में बंदियों ने वालीबाल,शतरंज,रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।
महिला बंदयों में भी खेलकूद का आयोजन किया गया। व्हीलचेयर,गेम,कुर्सी,सुई धागा सेब प्रतियोगिता इत्यादि का भीआयोजन किया गया। इस आयोजन में पुरुष और महिला बंदिया ने प्रतियोगिता में भाग लेकर जो विजेता घोषित किए गए,उनको प्रशिस्त्री पत्र देकर उत्साहित,पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही जेलअधीक्षक, के द्वारा विभिन्न स्तर के कर्मियों को भी उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कारा बंदियों के अलावा जेल के सभी पदाधिकारी, पुलिसकर्मी गृह रक्षा वाह्नी उपस्थित थे।