युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा,सरेह में मिला शव।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, चंपारण, बिहार।
एक 25 वर्षीय युवक का उसके सर पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया, साथ ही शव को डाबरी सरेह में फेंक दिया गया,पुलिस ने 25 वर्षीय युवक का शव बरामद कर लिया है,जो खून से लटपट हालत में था,युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। घटना के संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि मृतक की पहचान रतन माला पंचायत के कोहरगढ़ गांव के वार्ड नंबर 18 निवासी रामजी राम का 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में संवाददाता को पता चला है कि मृतक अपने चचेरा भाई,रविकिशन के साथ पारस पकड़ी में एटीएम से पैसा निकालने गया था,उसका चचेरा भाई पैसा निकाल कर उसे देकर कहीं चला गया,उसके कुछ देर बाद ही उसका शव पारस पकड़ी के डबरी सरेह में मिला।मृतक अपने पिता के साथ केरल में रहकर मजदूरी करता था,चार दिन पहले वह घर आया था, मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था,युवक का मई में शादी होने वाली थी,हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाअध्यक्ष,अखिलेश्वर कुमार मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आएगी,खुलासा हो पाएगा।