इमामबाड़ा स्टेट रोशनी से नहाया,तैयारियां पूरी।
कल यानी 8 जुलाई से मोहर्रम शुरू।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ।
इस्लामिक नए साल की शुरुआत कल यानी 8 जुलाई से मोहर्रम की पहली शुरू, 10 दिनों तक शौहदाये कर्बला की याद में जिक्रे कर्बला की जंग का जिक्र होगा। हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहादत को दुनिया कयामत तक याद रखेगी। हक और बातिल की जंग में भूखे प्यासे बातिल से जंग करते हुए हजरत इमाम हुसैन (र.अ) व 72 शौहदये किराम ने शहादत का जाम पिया। उनकी कुर्बानी को याद करते हुए 10 दिन तक मुहर्रम मनाया जाता है मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट के सूफी संत बाबा रोशन अली शाह की मजार व इमामबाड़ा स्टेट को रंग बिरंगी झालर से सजाया गया है सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है मीडिया प्रभारी मंजूर आलम ने बताया कि कल यानी 8 जुलाई से अपने रिवायती अंदाज में मोहर्रम शुरू हो जाएगा। इमामबाड़ा के मर्सी खाने में 10 दिनों तक कर्बला की जंग के वाक्य का जिक्र किया जाएगा। मोहर्रम की पांचवी नवी और दसवीं को मियां साहब रिवायती जुलूस पूरी शान व शौकत के साथ निकलेगा। तीसरी, चौथी,छठवीं,सातवीं आठवीं मोहर्रम को इमामबाड़ा स्थित के अंदर मियां साहब गश्त करेंगे।
मियां बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इमामबाड़ा स्टेट और आसपास के इलाकों में साफ सफाई सड़क नाली व पथ प्रकाश की व्यवस्था को ठीक कर दिया गया है कुछ काम चुनाव आचार संहिता और बारिश की वजह से रुक गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा इमामबाड़ा स्टेट में आने वाले तमाम जायरीन की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है बारिश का मौसम है ऐसे में जलजमाव की स्थिति न उत्पन्न होने पर इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।