जमीन बेचने के विवाद में एक बेटे नेअपने पिता को गड़ासे काटकर मौत के घाट उतारा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक भ्रष्टयुगी बेटा ने जमीन बेचने के विवाद मेंअपने पिता को गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवाभूमिहार पंचायत के वार्ड नंबर 8 में इकलौते बेटे ने पिता को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी, इस सूचना पर पहुंची नवलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद में यह घटना घटी है। मृतक की पहचान नवलपुर ओ पी थाना क्षेत्र अंतर्गत,सिसवाभूमिहार पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी,माया पटेल,उम्र 62 साल के रूप में की गई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया है कि माया पटेल रात अपने झोपड़ी में सो रहा था, इसी दौरान हत्यारा बेटा उनके पास गया और अपने पिता से जमीन को बेचकर पैसा देने की मांग करने लगा,पिता ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया,उस पर कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को गडासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। संवाददाता को थाना अध्यक्ष,रंजीत कुमार भट्ट ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया,वही घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है,पुलिस बल में,एसआई, कफीलअजहर,एएसआई, रमेश पासवान और पुलिस बल के जवान थे। ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि मृतक,माया पटेल को चार बेटी और एक ही बेटा था।हत्यारा बेटा जोगापट्टी के एफसीआई गोदाम में पोलदारी का काम करता था। थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच में भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम उपरांत शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।