दुल्हन को शादी से 4 दिन पहले विवाहित युवक ने किया अपहरण
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
शादी के चार दिन पहले दुल्हन को इस गांव के एक विवाहित युवक ने भाग कर ले गया। शादी के लिए बनवाए हुए आभूषण और नगद ₹25 हजार लेकर फरार हो गया।
घटना मझौलिया थाना के गांव की बताई गई है। लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर अपने गांव के ही एक शादीशुदा युवक और उसके सहयोगियों परअपनी लड़की के अपहरण करने का इल्जाम लगाया है,लड़की के माता ने संवाददाता को बताया कि उसकी लड़की दोपहर में अकेले घर में थी तभी एक गांव के एक विवाहित युवक को अपने सहयोगी के साथ घर परआया और लड़की को बहला फुसला करअपने साथ बाइक पर बैठ कर ले गया, उस लड़की घर मेंअकेली थी, अकेली पाकर उसे बहला फुसला करअपहरण कर लिया। जब लड़की की मां उसे विवाहित युवक के घर गई तो उन लोगों ने गाली गलौज मारपीट कर,जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।थाना अध्यक्ष ने संतावना दिया कि इसकी जांच की जाएगी,उस युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।