Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:57 AM
अपराध / Feb 11, 2023

सड़क दुर्घटना में बाप/बेटा दोनों बाइक सवार हुए बुरी तरह घायल,अस्पताल में भर्ती।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल पिता-पुत्र को डायल 112 पर खबर करने पर दोनों को स्थानीय लोगों की सहायता से सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है,डायल 112 पदाधिकारी,रामाशीष राम ने संवाददाता को बताया कि डॉक्टरों ने पुत्र की स्थिति दयनीय देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है,जबकि पिता का इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि रात्रि करीब 9:00 बजे बाइक सवार पिता-पुत्र अनियंत्रित होकर संघघाट के समीप बिजली के पोल से टकरा गए,जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए,दोनों के सर में गंभीर चोट आई है। घायलों के परिजनों ने संवाददाता के बताया के पिता पुत्र बाइक पर सवार होकर घर से बेतिया दूध लाने के लिए जा रहे थे,इसी बीच दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap