राजस्व परिषद के सचिव ने बेतिया राज की भूमि का लिया जाएजा,किया चर्चा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया राज की जमीन का पूर्ण रूप से जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के राजस्व परिषद के सचिव,गिरिवर दयाल सिंह ने राज् परिसर पहुंचकर राजबंधक सह अपर समाहर्ता,अनिल कुमार सिंह से विस्तृत रूप से विधिवत तौर पर चर्चा की, इसके बाद उन्होंने राजकर्मियों से भी आपस में विचार विमर्श किया,
उनसे सभी तरह की जानकारी को लेकर दिशा निर्देश दिए, इनके साथ इनके अवर सचिव शंभूनाथ झा भी शामिल थे।
सबों से बातचीत करने,दिशा निर्देश देने के बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे। बेतिया राज के कवियों एवं अन्य स्वरों से मेरी जानकारी के अनुसार,बरवत से पथरी घाट तक बनने वाली सड़क में बेतिया राज की जमीन भी पड़ती है,इसी से संबंधित कार्य के लिए राजस्व परिषद सचिव आए हुए थे।
राजस्व परिषद के सचिव ने संवाददाता को बताया कि बेतिया राज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए गए जमीन,अतिक्रमण किए गए भूमि को खाली कराना है, उन्होंने आगे बताया कि बेतिया राज की हजारों एकड़ जमीन अतिक्रमित है,जिसको खाली कराना है,अब इस दिशा में आवश्यक कठोर कार्रवाई करना है।