गोवंश की तस्करी के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप वाहन बरामद।
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा गो-तस्करी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी बाँसगांव के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बाँसगांव के नेतृत्व में उ0नि0 बीर बहादुर सिंह मय पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. उग्रसेन चौरसिया व 2. मजहर अली उर्फ भोला को 02 राशि गोवंश व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 627/2024 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 04.10.2024 को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बाँसगांव की तरफ से आ रही पिकअप को चेक करने हेतु रोका गया तो पिकअप में बैठे 02 अभियुक्त पीछे से उतरकर भाग गये तथा पिकअप में बैठे अन्य 02 अभियुक्तों को 02 राशि गोवंश व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया ।