उत्पाद विभाग के अधिकारियों की मिली बड़ी सफ़लता।
समेकित जांच चौकी डोभी से 2701 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार।
बरामद शराब का बाजार मूल्य आंकी गई है 40 लाख रुपए।
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एक ट्रक से 2701 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले में एक शराब कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया रंजन भारती ने बताया कि जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से एक ट्रक पर लदे 310 कार्टूनों में 2701 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। जप्त कार्टूनों में 13320 बोतल शराब पकड़ी गई है। जिसका बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि जप्त ट्रक नंबर बीआर 06जीसी/1889 है, जिसे जप्त कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जप्त वाहन पर सवार एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम उदय कुमार पिता शिवनाथ राय है, जो वैशाली जिले के गोरौल थाना अंतर्गत राममंदिर इनायत नगर रसूलपुर गांव का रहने वाला है। छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में मद्य निषेध विभाग के सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार, बंटी यादव ,हरेंद्र कुमार के अलावे सैप बल एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।