Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:01 AM

बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त पर, पार्षद संघ ने विकास कार्य बाधित करने, नहीं मिलने का लगाया आरोप।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

स्थानीय नगर निगम के पार्षद संघ ने नगर निगम के नगर आयुक्त पर विकास कार्य बाधित करने,और संघ से नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए, पार्षदों केआमरणअनशन की सूचना पर पहुंचे नगरआयुक्त को पार्षदों ने बंधक बना कर हंगामा करना शुरू कर दिया। पार्षदों का आरोप था कि नगर आयुक्त उनसे मिलते नहीं है, पार्षद संघ केअध्यक्ष,इनामुल हक, सचिव,कुणाल राज्य सराफ,सहित दर्जनों पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। पार्षदों का कहना था कि सरकार का आदेश है कि 15 लाख तक की सभी योजनाओं को विभागीय रूप से कराया जाना है,सभी पार्षद द्वारा नगरआयुक्त के आने के बाद इससे संबंधित पत्र उन्हें दे दिया गया,लेकिन उसके बाद भी दीपावली,छठ के बाद काम शुरू करने की बात करते रहे,वार्ड की जनता का विकास नहीं होने के कारण हमें गाली दे रहे हैं,सभी पार्षदों द्वारा नगरआयुक्त के आने के बाद इस संबंध का पत्र दिया गया,लेकिन उसके बाद नगर आयुक्त विकास की सभी योजनाओं को लेकर बैठ गए हैं,जिससे नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास का काम थप्पड़ पड़ गया है।

मौके पर वार्ड पार्षद,कुणाल सराफ,साजन पटेल,नंदलाल गुप्ता,अमर यादव,सुशील गुप्ता,अभिमन्यु कुमार,जुबेर अहमद उर्फ जावेदअहमद, सहमतअली केअलावा, केशव राज,इंद्रजीत यादव, सरफराजअहमद की उपस्थित सराहनी रही।

Karunakar Ram Tripathi
95

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap