Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:57 PM

दावत ए इफ्तार में शरीक हुए शिव चंद्र राम।

रिपोर्ट- मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/जन्दाहा (वैशाली) जिले के जन्दाहा नगर पंचायत के जन्दाहा बाज़ार के वार्ड नंबर चार के पूर्व प्रत्याशी व नगर पंचायत जन्दाहा के राजद पार्टी के नगर सचिव मोहम्मद जमाल के आवास पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम ने शिरकत कर कहा कि माहे रमज़ान मुसलमानों के लिए बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है।इस महीने में सभी मुसलमान भाई दिन भर रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं।शाम में इफ्तार करते हैं जो आपसी सौहार्द का प्रतीक है।सभी रोजेदार को मेरी शुभकामनाएं।इस अवसर पर मोहम्मद जमाल ने पूर्व मंत्री को टोपी और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर हजरत जन्दाहा जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद हारून,मोअज्जीन हाजी मोहम्मद शफीक अंसारी,वार्ड नंबर पांच के वार्ड पार्षद के बेटे व समाजिक कार्यकर्ता जमशेद आलम,पूर्व मुखिया उम्मीदवार मोहम्मद ताजुद्दीन,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,युवा नेता मोहम्मद वसीम सिलौथर,मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद एकबाल,मोहम्मद कमालुद्दीन,मोहम्मद शौकत,मोहम्मद शकील,मोहम्मद वसीम रजा,मोहम्मद रमीज,मोहम्मद मेराज,गोलू,राजद नेता संजय पटेल, संजय राय,राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर,बहसी पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार,राजद नेता जवाहर राय महनार,डॉक्टर हरेन्द्र राम,सुनील राय,पवन यादव,परमानन्द राय,शम्सुद्दीन रंगरेज,मोहम्मद फैजान, मोहम्मद शादाब सीए महनार, मोहम्मद सैफ रजासन, वैशाली जिले के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता आदि ने शिरकत की।दावत ए इफ्तार के मौके पर मोहम्मद हारून ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की।

Karunakar Ram Tripathi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap