Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:14 PM
धार्मिक / Jun 27, 2023

ईदगाह चांदमारी कैंट ईदगाह का मसला हल।

ईदुल अजहा की नमाज इस बार से ओमपुरवा कब्रिस्तान के बगल में सय्यद बाबा मजार के पीछे अदा की जाएगी 

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर , ईदगाह चांदमारी कैंट ओमपुरवा के मसले का हल डी एम , कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर और आर्मी कर्नल की मीटिंग में निकाल लिया गया है इस बार ईदुल अजहा से ओमपुरवा कब्रिस्तान कैंट के बगल में सय्यद बाबा मजार के पीछे खुले मैदान में अदा की जाएगी 

नायब शहर क़ाज़ी कारी मो सगीर आलम हबीबी ने बताया कि इंशाअल्लाह तआला ईदुल अजहा की नमाज़ सुबह ठीक 7:30 बजे अदा की जाएंगी इमामत के फराइज़ (जानशीन हजरत अल्लामा आलम रज़ा खां नूरी) अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही शहर क़ाज़ी कानपुर अंजाम देंगे।

 सदर जमील अहमद ने अपील करते हुए कहा कि वक्त से पहले ईदगाह चांदमारी पहुंच कर अपनी सफबंदी कर ले ताकि किसी तरह की परेशानी से बच सके , ईदगाह कमेटी नमाज़ के लिए बिस्तर की कोशिशें कर रही है फिर भी एहतियात के तौर पर आप अपने घरों से वजू़ व जानमाज वगैरा जरूर लेकर आएं कभी कोई मसला नहीं पेश नहीं आया सदैव लिखित परमीशन के साथ अमनो अमान के माहौल में नमाज़ होती रही है मगर 2012 में ईदगाह का क्षेत्र आर्मी दारा ए लैंड घोषित कर दिए जाने के उपरान्त परमीशन में बहुत परेशानी होती थी सदैव परशासन के सहयोग से नमाज़ हो पाती थी 2017 में कानपुर डीएम रहे सुरेन्द्र सिंह जी ने इस समस्या का निराकरण हेतु मरहूम शहर क़ाज़ी मौलाना मो आलम रज़ा खां नूरी के सामने वैकल्पिक व्यवस्था की बात रखी जिस पर कर्नल आर्मी प्रशासन के उच्च अधिकारियों ईदगाह कमेटी एवं शहर क़ाज़ी मौलाना मो आलम रज़ा खां नूरी की मीटिंग हुई और यह तय हुआ कि प्रशासन,आर्मी एवं ईदगाह कमेटी के लोगों का एक 07 सदस्सीय पैनल बना दिया जाए जो सर्वे कर दूसरी भूमि वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में तलाश करें जिस अध्यक्षता ए डी एम सिटी को सौंपी गई उक्त टीम ने 04 जगहें चिन्हित करते हुए इस की रिपोर्ट बनाई मगर कोरोना काल के कारण कारवाही आगे नहीं बढ़ सकी वर्तमान कानपुर पुलिस कमिश्नर और डीएम साहब काबिले मुबारकबाद है कि उन्होंने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए इसका समस्या का हल निकाल दिया 

सगीर आलम हबीबी कर्नल राहुल श्रीवास्तव, ज्वाइंट कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी व एस एच ओ अर्चना सिंह मौके पर मुआयना करते हुए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap