Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:46 AM

मुजफ्फरपुर में संपन्न हुए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मधेपुरा का जलवा, हारमोनियम और फोटोग्राफी में झंडे गाड़े।

जफर अहमद की रिपोर्ट

मधेपुरा/बिहार! 

मुजफ्फरपुर में संपन्न हुए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मधेपुरा का जलवा रहा! इस युवा महोत्सव में
मधेपुरा जिले के कलाकारों ने संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जयसवाल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीत शिक्षक विशाल विभूति की अगवाई में 15 विधाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. जिसमें 4 विधाओं में कलाकारों ने सफलता पाई. सभी सफल कलाकारों को बुधवार को जिला कबड्डी संघ की ओर से इन्डोर स्टेडियम में अंगवस्त्र, फूल माला से सम्मानित किया गया


जिले के आलोक कुमार ने हारमोनियम वादन में प्रथम, मनदीप कुमार ने फोटोग्राफी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पहली बार राज्य युवा उत्सव में हारमोनियम वादन एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जिला को पुरस्कार मिला है. जबकि प्रांगण जन-कल्याण फाउन्डेशन के संस्थापक सुनीत साना एवं सदस्य संतोष राजा के नेतृत्व में लोकगाथा गायन में नीतीश कुमार, मनीष कुमार, सुजो राय, दीनबंधु कुमार, कुश कुमार, दिलखुश कुमार, विद्यांशु कुमार, कुमार, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी एवं कृष्ण कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सुगम संगीत में रोशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित कियाl 


मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रतिभागियों ने भी काफी मेहनत कर राज्य स्तर पर अपने कला और प्रतिभा की बेहतर तरीके से प्रस्तुति दी. जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम हैl इसी मेहनत का यह फल है कि आज जिले के कलाकारों ने चार विधाओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कियाl इन सभी कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं, तथा देश स्तर पर मधेपुरा का परचम लहराने की शुभकामनाएं देते हुए जिले के सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे जिले को और भी अधिक से अधिक पुरस्कार मिल सके और जिले का नाम रोशन हो सके. सुनीत साना ने कहा कि हारमोनियम वादन में आलोक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि जिले में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है तो बस उसे हौसला देने कीl मौके पर उपाधीक्षक शरीरिक शिक्षक सह कार्यालय लिपिक विनय कुमार सिंह, शरीरिक शिक्षक प्रेम कुमार, मिथिलेश कुमार, आनंद कुमार, गौरी कुमार, कुंदन कुमार, बंटी कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थेl

Karunakar Ram Tripathi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap