Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:04 PM

सुपर मॉम्स डे आउट की अनूठी पहल को सभी ने सराहा...

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर महानगर स्थित नवल्स नेशनल एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूलस की ओर से शनिवार 14 दिसंबर, 2024 को "सुपर मॉम्स डे आउट" का आयोजन नवल्स नेशनल एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं बैम्बिनी इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित विन्ध्यवासिनी पार्क में किया गया। जिसमें 450 छात्र-छात्राओं एवं उनकी माताओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर माताओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बोम्बिंग द स्टेशन, म्यूजिकल चेयर एवं नृत्य प्रतिभा मुख्य है। इस अवसर पर सभी बच्चों में बबल्स स्टिक वितरण की गई। जिसको पाकर सभी नौनिहाल खिलखिला उठे। संस्थान द्वारा सुपर मॉम्स को क्राउन (मुकुट) पहनाकर उन्हें सचमुच सृजनशीलता एवं घर की महारानी होने का एहसास कराया गया।

सभी बच्चों की माताओं ने इस अनूठी एवं रचनात्मक पहल की खूब प्रशंसा की, इस आयोजन की संचालिका बैंबिनी इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य बबीता शर्मा से बताया कि इस तरह का कार्यक्रम वर्ष में दो-तीन बार अवश्य होना चाहिए, जिससे विद्यार्थियो में संस्कृति , समाज एवं परिवार के नैतिक मूल्यों को संवर्धित एवं संरक्षित किया जा सके ।

अविभावको ने इस रचनात्मक सोच एवं अनूठी बौध्दिक पहल का श्रेय गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजयन त्रिपाठी, चेयरपर्सन श्रीमति किरन त्रिपाठी, निदेशक डॉ. प्रांजल एस. त्रिपाठी, प्रखर त्रिपाठी सहित नवल्स नेशनल एकेडमी के सभी निदेशकगण एवं प्राचार्य को दिया, जो लोग अपनी रचनात्मक सोच से हमेशा कुछ नयापन लाने की कोशिश करते रहते हैं। जिससे बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी सम्मिलित हों। जिससे छात्रों के सर्वांगीण एवं सामयिक विकास को सम्भव बनाया जा सके ।

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap