पुलिस छापेमारी अभियान में 2872 वाहन चालकों से 45 लाख 45 हजार जुर्माना वसूल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश के आलोक में जिले भर में पूरे महीना छापेमारीअभियान चलाया गया,जिसकेअंतर्गत पूरे जिले में 2872 वाहन चालकों से अनियमित पाए जाने पर कल 45 लाख 45500 जुर्माना मुश्किल किया गया यातायात डीएसपी अतुल दत्त ने संवाददाता को बताया कि इस महीने विभिन्न यातायात तो नियमों का उल्लंघन के लिए चालकों से भारी जुर्माना वसूल किया गया बिना हेलमेट के चलने वाले 1847 वाहन चालकों से 18 लाख 48000 उसूल किए गए वहीं ट्रिपल लोडिंग करने वाले 310 बाइक चालकों से 30000 रुपया का जुर्माना गोजोल किया गया इसके अलावा मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चलाने वाले जो चालकों से ₹10 हजार तेज गति से वाहन चालकों से 61चालकों से 1लाख 22 हजार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 220 वाहन चालकों से1लाख10 हजार रुपया,बिना सीट बेल्ट लगाए 27 वाहन चालकों से ₹27 हजार रुपया,बिना नंबर प्लेट वाले 20 वाहन चालकों ₹10 हजार रुपए, नो पार्किंग में वहां खड़ा करने वाले 82 चालकों से 41 हजार जुर्माना मुश्किल किया गया।इसके अलावा,बिना लाइसेंस के 110वाहन चालकों से 8 लाख ₹20 हजार,ध्वनि और वायु प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वाले 239 वाहन चालकों से 2 लाख 39 हज़ार रुपए,रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले 19 चालकों से 85 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है।जुर्माना की राशि विभिन्न जांचों में 45 लाख 45 हजार रुपया वसूला गया।