नगर के एक दुकान पर समान खरीदने गया एक 11 वर्षीय किशोर हुआ लापता, प्राथमिकी दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
नगर के न्यू बस स्टैंड बालकृष्ण कॉलोनी से 11:00 बजे किशोर आनंद कुमार लापता हो गया आनंद कुमार 18 जून को घर से साबुन करने के लिए बस स्टैंड किया था लेकिन घर वापस नहीं लौट के दिनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई उसका आता पता नहीं चल सका मामले में आनंद कुमार के पिता ललन सर ने नगर थाने में प्रार्थना की दर्ज कराई है नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर मामले के क्षानबीन की जा रही है आनंद को ढूंढ निकल जाएगा l इस तरह की घटना शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन सुनने और देखने को मिल रही है,मगर पुलिस प्रशासन है कि मुक़दर्शक़ बना रहता है,जबकि पुलिस का गस्ती दल एवं डायल 112 की गस्ती पुलिस दल की गाड़ी हमेशा 24घंटा गस्ती करता रहता है,फिर भी इस तरह की घटना सामने आ रही है l लड़का तो लड़का लड़की की भी गुम होने की सूचना मिल रही है lऐसा देखा जा रहा है कि घटना घटने के बाद ही पुलिस को सूचना देने पर ही घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुड़ जाती है l