राशि गबन मामले में मुखिया, मुखिया पति, पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पिपरासी थाना क्षेत्र के डुमरी भगडवा की मुखिया,मीना देवी उनके पति सुरेश पांडे, तत्कालीन पंचायत सचिव, कृष्णदत्त राम पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी पर पंचायत से जुड़ी अनेकों योजनाओं की राशि गबन करने काआरोप, जगदीश यादव के द्वारा लगाया गया है।मामले में पंचायत सचिव,कृष्णदत्त राम के विरुद्धआरोप प्रपत्र "क" गठित किया गया है,उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दे दी गई है।संवाददाताको इस मामले की जानकारी मिली है कि इसकी जांच वरीय उप समाहर्ता,दीपू कुमार,बगहा के भूमिसुधार उपसमाहर्ता,वृंदा लाल के द्वारा की गई।जॉइंट रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। जांच में यह पता लगा है कि योजनाओं में सरकार के निर्देश केअनुसार,पंजी का संधारण नहीं किया गया है, योजनाओं से संबंधित खाता से बिना प्रशासनिक स्वीकृति के ही राशि के निकासी कर ली गई है।जिला पदाधिकारी, धर्मेंद्र कुमार ने बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत दोष प्रमाणित होने पर, पंचायत सचिव,कृष्णदत्त राम को अनिवार्य सेवा से सेवानिवृत्ति कर दी गई है।