Tranding
Sun, 14 Dec 2025 03:35 AM

दो दिवसीय उर्से निजामी अगया में 3 व 4 नवम्बर को।

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश।

भारत के प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग व इस्लामिक विद्वान हजरत सूफी मुहम्मद निजामुद्दीन बरकाती का 12 वां उर्स 3 व 4 नवम्बर को सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव अगया स्थित खानकाहे निजामिया पर आयोजित किया गया है।

हजरत सूफी मोहम्मद निजामुद्दीन कादिरी बरकाती एक बड़े आलिम-ए-दीन इस्लामी जगत के आध्यात्मिक नेता और सूफी बुजुर्ग के रूप में प्रसिद्ध थे। देश के विभिन्न प्रांतों,एवं विभिन्न देशों में उनके अनुयाई बड़ी संख्या में मौजूद हैं।हर वर्ष उनका वार्षिक उर्स भव्य रूप में खानकाहे कादिरीया बरकातीया निजामीया अगया शरीफ में मनाया जाता है, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

 सज्जादानशीन अल्लामा शाह सुफी मोहम्मद हबीबुर्रहमान रजवी के साहबजादे तथा आल इंडिया बज्मे निजामी के जनरल सेक्रेटरी मौलाना जियाउल मुस्तफा निजामी ने बताया कि 3 नवम्बर को सुबह में फजर की नमाज के बाद सूफी साहब - की मजार पर कुरआन ख्वानी के साथ ही उर्स का कार्यक्रम शुरू होगा। दोपहर जोहर की नमाज के बाद मजार पर चादरपोशी और गुलपोशी का सिलसिला शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा। रात में इशा की नमाज के बाद निजामी कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें देश के कई बड़े इस्लामिक विद्वान प्रतिभाग करेंगे।4 नवम्बर की सुबह में 08:00 बजे मजार पर कुल शरीफ के आयोजन के बाद उर्स का कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा।

Karunakar Ram Tripathi
140

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap