अज्ञात वाहन के टक्कर से सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में संवाददाता का पता चला है कि लौरिया थाना क्षेत्र के बेतिया लोरिया नेशनल हाईवे स्थित बनकटवा स्कूल के पास की बताई गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया है।
थानाअध्यक्ष,संतोष कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान लोरियां नौकाटोला निवासी,विनोद राम के 19 वर्षीय पुत्र, विकास कुमार व विनोद रावत के 18 वर्षीय पुत्र,साहिल कुमार के रूप में की गई है।
संवाददाता को पता चला है कि साहिल कुमार लोरिया में अपने माम,अनिल रावत के घर पर रखकर पढ़ाई करता था।परिवार जनों ने संवाददाता को बताया कि देर शाम वह बाइक से बेतिया जा रहा था, इस दौरान बनकटवा स्कूल के पास, रंजन ट्रेडर्स के सामनेअज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया,जिससे इन दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साहिल के मामा,अनिल रावत ने कहा के साहिल तीन भाइयों में सबसे छोटा था।थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल से बाइक को जप्त कर लिया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।