जीएमसीएच में महिला के प्रसव के बाद मृत्यु एर हंगामा बवाल, डॉक्टर परआरोप।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल में उस समय अजब गजब स्थिति पैदा हो गई,जब एक महिला ने बच्चों के जन्म देने के 1 घंटा बाद उसकी मौत हो गई। मृतिका की पहचान चनपटिया थाना के टिकुलिया गांव निवासी, झुन्ना कुमार की 27साल की पत्नी,पिंकी देवी के रूप में की गई है।मृत्यु की घटना के बाद परिजनों नेअस्पताल में जमकर हंगामा,मारपीट, प्रदर्शन किया।परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है,परिजनों का हंगामा देखकर चिकित्सक अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए। पिंकी देवी के पति झुन्ना कुमार शाह ने संवाददाता को बताया किअस्पतालअधीक्षक को आवेदन दिया है,इसमें उन्होंनेआरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई है।परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के बाद पिंकी की तबीयत बिगड़ी,लेकिन डॉक्टर ने उसकी इलाज में लापरवाही बरती।
डॉक्टर केअनुसार,पिंकी को अस्पताल लाया गया था,तब उनके पास गर्भावस्था के दौरान कराई गई नियमित जांच का कोई रिकॉर्ड या पुर्जी नहीं दिया गया।अस्पताल प्रशासन ने संवाददाता को बताया कि पिंकी को तुरंत जांच के लिए ले जाया गया, इस दौरान उनकी सामान्य डिलीवरी हो गई।डिलीवरी के बाद पिंकी की तबीयत बिगड़ने लगी,जिसके बाद इलाज के लिए फिजिशियन को भी बुलाया गया,खून की काफी कमी थी,उनका ब्लड ग्रुप "ओ नेगेटिव"था,परिजनों को खून लाने के लिए कहा गया,मगर काफी खोजबीन के बाद खून नहीं मिल सका, जिसमें एक घंटा समय लग गया,इसी कारण उसकी मृत्यु हो गई।