Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:20 AM

200 से अधिक क्षेत्र के आसपास के लोगों ने निशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

समाजवादी पार्टी के वार्ड 3 के पार्षद इशरत अली के नेतृत्व में कर्नलगंज बड़ा मैदान के पास निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें सुबह से 200 से अधिक क्षेत्र के आसपास के लोगों ने शिविर का लाभ उठाया! डॉक्टर जवाहरलाल रोहतकीय स्मारक नेत्र चिकित्सालय टीम ने बताया कि बदलते मौसम में जब आसमान में धुंध छा जाती है आंखों में दिक्कतें आने लगते हैं एवं अन्य बीमारियां भी उत्पन्न होने लगते हैं! क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि गरीब असहाय जनता के लिए नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निशुल्क होंगे शिविर के आयोजन से लोगों को लाभ प्राप्त होगा! शफीक अलीम अंकल शाहनवाज, अब्दुल हक छोटे तहसील ताबीज अजमेरी दानिश मदीना इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
122

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap