विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई को पुरानी पेंशन के लिये शिक्षको ने दिया ज्ञापन।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षकवेलफेयर एसोसिएशन के प्रातीय उपध्यक्ष अभय मिश्र के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी कानपुर नगर में विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई को उनके आवास पर पहुच कर अवगत कराया कि केन्द्र सरकार ने ज्ञाप सं0-27/05/2021 दि० 03/03/2023 द्वारा यह स्पष्ट किया है कि नवीन पेंशन नीति के नोटीफिकेशन के पूर्व अधिसूचित / विज्ञप्ति जारी हुये पदों पर नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प प्रदान किया जाये। प्रदेश सरकार को इसी के अनुरूप पुरानी पेंशन के मेमोरेन्डम जारी करने की अनुशंशा करने के लिये सलिल विश्नोई से माननीय आदित्य नाथ योगी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखने की माँग की। शिक्षकों ने यह बताया कि प्रदेश सरकार पेंशन नीति लागू करने में केन्द्र सरकार का ही हमेशा अनुसरण करती है। अतः प्रदेश सरकार को उक्त मेमोरेन्डम जारी करने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये। क्योंकि यह केन्द्र सरकार की नीति के ही अनुरूप है। उक्त मेमोरेन्डम से प्रदेश के लगभग 1 लाख शिक्षक / कर्मचारी परिवार को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो जायेगी। इस अवसर पर अभय मिश्र, डॉ आशीष दीक्षित, मलय कुमार गुप्ता, देवेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार शर्मा, देवेन्द्र साहू, मनोज कश्यप, रवीन्द्र सिंह, सलिता सिंह, गायत्री सिंह, अरूण कुमार झा, पूजा बाजपेई, विमल तिवारी, पवन कुमार, अमित दुबे, अवधेश कुमार इत्यादि शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहे।