13 दिव्यांगजनो ने भरे विवाह के आवेदन।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह के लिए आज पंजीकरण शिविर का आयोजन शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क (बगिया) मे आयोजित हुआ । 13 दिव्यांगजनो ने विवाह का पंजीकरण कराया| शिविर में सामूहिक विवाह पंजीकरण के साथ-साथ दिव्यांगजनों के सरकारी योजनाओं जैसे- रेलवे रियायती प्रमाण पत्र, रेलवे यूनिक कार्ड, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, विकलांग पेन्शन, कृतिम अंग उपकरण, दुकान संचालन ऋण योजना, विकलांग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भी भरे गये। जो दिव्यांग व्यक्ति सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं व सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं वो शास्त्री नगर सेन्टर पार्क (बगिया) में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। यह जानकारी विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने दी है।
आज विवाह पंजीकरण शिविर में अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित, गौरव कुमार, वैभव दीक्षित, बंगाली शर्मा मौजूद थे|