Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:49 PM

सौहार्द सप्ताह के रूप में धरा धाम मनाएगा सौहार्द शिरोमणि संत सौरभ का जन्मदिन।

देश विदेश में अयोजित होंगे संत सौरभ का जन्मदिन।

नवेद आलम

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

विश्व स्तर पर चर्चित एवम सर्वधर्म सद्भाव की अलख जगाने वाले अप्रतिम संस्था धरा धाम के संस्थापक ,मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ के 31 मार्च के जन्मदिन को विश्व स्तर पर धार्मिक सौहार्द सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

इसकी जानकर देते हुए धराधाम के सी ई ओ डा .प्रेम प्रकाश एवम धरा गवर्नर डा शम्भू पंवार ने बताया कि सौहार्द संत सौरभ मानवता एवम धार्मिक सौहार्द के अप्रतिम उदाहरण है ।उनके द्वारा निरंतर भाई चारा ,वसुधैव कुटुंबकम् एवम धार्मिक सद्भाव के लिए कार्य किया जा रहा है।इसको ध्यान में रखते हुए हम सभी संत सौरभ का जन्मदिन धार्मिक सद्भाव सप्ताह के रूप में मनाएंगे।

31 मार्च को धार्मिक सौहार्द यात्रा 01 अप्रैल को स्वच्छता प्रेरक अभियान, 02 अप्रैल को रक्त्तदान/देहदान जागरुकता, 03 अप्रैल को ऑनलाइन कवि सम्मेलन, 04 अप्रैल को वृक्षा रोपण , 05 अप्रैल को एक कदम मानवता का जागरूकता रैली तथा अन्तिम दिवस 06 अप्रैल 2024 को सम्मान समारोह एवम मतदाता जागरूकता रैली देश-विदेश में आयोजित होंगे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap