Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:49 AM

भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ हुआ सफाई कार्य।

घाट हजारों दीपों से जगमगाया,जय श्री राम के नारे से गूंज उठा गंगा घाट

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा

बलिया।

बलिया गंगा घाट पर, गंगा तटीय पंडा समिति के द्वारा महावीर घाट गंगा तट बलिया को, अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन समारोह,प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर साफ,सफाई कर घाट को हजारों दीपों से सजाया गया।

  आज संपूर्ण भारत में देशों ,दिशाओं में हर्षोल्लास का वातावरण कायम रहा। हर तरफ" राम आयेंगे तो अंगना सजायेंगें" गीत के स्वर लहरियों से पूरे देश में एक अजीब तरह की रौनक के साथ मंत्र मुग्ध कर देने वाला नजारा कायम हो गया है पूरा संसार राम मय हो चला है "नगरी हो अयोध्या सी ---रघुकुल सा घराना हो ---नाम हो राघव सा --- की कल्पना साकार रूप लेने लगी है पूरे देश के सहर, गांव गिराव हो,दीपावली सा जश्म मनाया जा रहा है जो भक्त अयोध्या नही जा सके टेलीविजन पर आखें जमा दिए है।

   गांव के लोग आपस में "का हो भैया आज तो राम जी अयोध्या मा आ गए।

   इस पुनीत कार्य में मनोज कुमार पाण्डे,अशोक पाण्डे, मंटू, मनोज, विनय,मंगल पांडे,मुन्ना,राजेश, भुआली ,नारायण जी,इत्यादि पदाधिकारी सहित सैकड़ों भक्त सम्मलित रहे।

India khabar
82

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap