Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:43 AM
अपराध / Dec 04, 2025

गंडक नदी में नाव पलटने से दो लड़कियां लापता,18 को बचाया गया,अन्य की तलाश जारी।

शहाबुद्दीन अहमद/

बेतिया, बिहार।

बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्यपट्टी गांव के घाट पर गंडक नदी पार कर रहे ग्रामीणों से भरी एक नाव असंतुलित होकर पलट गई। इस नाव में सवार 20 लोग नदी में गिरकर डूबने लगे, हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, हालांकिआसपास के लोगों ने

तत्परता दिखाते हुए कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया,वहीं दो किशोरी तेजधार में बह गई,जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से तलाशीअभियान जारी है,लापता लड़कियों की पहचान,धर्म यादव की बेटी पुनीता कुमारी,उम्र 17 वर्ष रमेश कुमार की बेटी,रौनक उर्फ सुग्गी,उम्र18 वर्ष बताई गई है।शेष लोगों की खोज एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम की मदद से की जा रही है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
7

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap