वर्दी में ड्यूटी कर रहा है फर्जी कमांडो हुआ गिरफ्तार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बॉर्डर चौक पर कमांडो की वर्दी में दुकानदारों से अवैध रूप से पैसा वसूल कर रहा एक फर्जी सिपाही को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार फर्जी कमांडो सिपाही शिकारपुर के राखही गांव निवासी, सैफुल्लाह मियां के पुत्र,रॉफे आलम है। वह कमांडो का पुलिस वर्दी पहनकर पंडाल में ड्यूटी कर रहा था। थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य ने संवाददाता को बताया कि चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी,इस ड्यूटी में,सुभाष कुमार अपने पुलिस बल के साथ तो ड्यूटी कर रहे थे, तभी पुलिस जवानों ने देखा कि यह दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा है,दुकानदार अगर राशि नहीं दे रहे हैं तो उसको पुलिस केस में फसाने की धमकी दे रहा है। दुकानदारों के द्वारा इसकी शिकायत थाने पर की गई, इसकी जब जांच की गई तो वह कमांडो के वर्दी पहनकर घूम रहा था,तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पैकेट से कई सामान बरामद हुए जो पुलिस वर्दी में,बैच,नेम प्लेट,बेल्ट,पिस्टल रखने वाला कवर जो इस्तेमाल होते हैं,इसके अलावा उसके पास से तीन बैंकों का एटीएम कार्ड बरामद किए गए।पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।