Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:03 AM

बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 2 दिनी नवजात की हुई चोरी।

परिजनों ने किया हंगामा,काटा बवाल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सी ब्लॉक के थर्ड फ्लोर पर स्थित प्रसव वार्ड से एक नवजात की चोरी हो गई है,मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। अस्पताल के अधिकारी भी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा,हंगामा भी खड़ा किया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि अस्पताल के सी ब्लॉक के थर्ड फ्लोर पर स्थित प्रसव वार्ड से एक दो दिनी जन्मजात बच्चे को अस्पताल से चोरी कर ली गई। इस चोरी की घटना पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा,हंगामा खड़ा किया। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिसअस्पताल में पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसअस्पताल का यह कोई पहली घटना नहीं है,बल्कि इसके पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटना घटी है,कभी बच्चे बदल जाते हैं तो कभी चोरी हो जाती है,मगर इस तरह की घटना परअस्पताल प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता है,मुक्त दर्शक बनकर तमाशा देखता रहता है,अस्पताल में पदस्थापित गार्ड,पुलिस भी मूकदर्शक बनी रहती है, जिससे चोरी करने वालों की मनोबल बढ़ा रहता है,चोर चोरी करके बच्चों को ले जाते हैं,मगर अस्पताल प्रशासन, पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पाते हैं।संवाददाता को अस्पताल प्रशासन से यह पता चला है कि पीड़ित परिवार नौतन थाना क्षेत्र के संतपुर गांव के शेख मुरादअली के परिवार है,मुरादअली ने संवाददाता को बताया कि दो महिला हमारे परिवार से हेलमेल करके रहती थीं,यह हम लोगों के परिवार से मिलजुल गई थी,यही दोनों महिला ने मौका का फायदा उठाकर नवजात बच्चे को गायब कर दिया,सीसीटीवी कैमरे के फुटेज केआधार पर उन दोनों महिलाओं को पुलिस तलाश कर रही है।

Karunakar Ram Tripathi
79

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap